Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिसार सर्कल में नौ फीडरों पर 12 गांवों को जगमग योजना में शामिल करने की तैयारी, 24 घंटे मिलेगी बिजली

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 13 Aug 2022 08:30 PM (IST)

    हिसार सर्कल में नौ फीडरों के अंतर्गत आने वाले 12 गांवों को जगमग योजना के लिए चुना गया है। इन गांवों में बिजली निगम ने सर्वे करवा लिया है।

    Hero Image
    हिसार सर्कल में नौ फीडरों पर 12 गांवों को जगमग योजना में शामिल करने की तैयारी, 24 घंटे मिलेगी बिजली

    जागरण संवाददाता, हिसार: हिसार सर्कल में नौ फीडरों के अंतर्गत आने वाले 12 गांवों को जगमग योजना के लिए चुना गया है। इन गांवों में बिजली निगम ने सर्वे करवा लिया है। इन गांवों को 15 अगस्त पर जगमग योजना में शामिल होने का तोहफा मिल सकता है। 15 अगस्त पर सीएम या बिजली मंत्री घोषणा कर सकते हैं। इससे 24 घंटे बिजली की सुविधा उपलब्ध होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिजली निगम के अनुसार जिन गांवों को जगमग योजना के लिए चुना गया है। उन गांवों में लाइनलास कितना है और कितने उपभोक्ता बिल भरते है। यह देखकर ही चुना है। अब तक इन गांवों को 16 से 17 घंटे बिजली घंटे बिजली मिल रही है। शुरू में 22 घंटे बिजली मिलेगी। अगर योजना में शामिल होने के बाद 15 प्रतिशत से कम लाइनलास होता है तो 24 घंटे बिजली मिलना शुरू होगी।

    योजना में यह होता है काम

    जगमग योजना के तहत गांव में सामान्य तारों की जगह केबल तार लगाई जाती है। सभी मीटर घरों में अंदर के बजाय मीटरिग कवर बाक्स (एमसीवी) में लगाए जाते है, ताकि कोई छेड़छाड़ न कर सके। इससे लाइनलास काफी कम होता है।

    एक फीडर पर एक से सवा करोड़ आएगा खर्चा

    बिजली निगम की ओर से एक फीडर पर एक से सवा करोड़ रुपये का खर्चा आएगा। ऐसे में 9 फीडर पर करीब 9 से 10 करोड़ रुपये खर्चा होगा। एक 11 केवी फीडर पर दो से तीन गांव होते है। जिनका लाइनलास 15 या 20 प्रतिशत से कम था, उनको चुना है।

    यह गांव चयनित किए

    कालीरावण, फ्रांसी, गंगवा, डाया, बुड़ाक, सदलपुर, किशनगढ़, खारा बरवाला, खैरमपुर, कोहली, खेदड़ व देवीगढ़ पूनिया शामिल है।

    इन फीडर के दायरे में आते हैं

    11 केवी फ्रांसी, तुलसी विहार, विराट नगर, हरिकोट, बुड़ाक, सदलपुर, किशनगढ़, खैरमपुर, खेदड़ आदि।

    हमारी ओर से 12 गांवों को जगमग योजना के लिए चुना गया है। इन गांवों को जगमग योजना में शामिल होने पर 24 घंटे बिजली मिलेगी।

    एसएस राय, एसई, बिजली निगम।